समस्तीपुर, बिहार ( देश प्राण 25 मार्च,20 ) । विश्व मेंं कोरोना वायरस के प्रकोप से देश मेंं लॉक डाउन है,इस दौरान लोजपा सांसद प्रिंस ने कोरोना से बचाव के लिए एक करोड़ रूपये दान दिया।
बिहार प्रदेश लोजपा के अध्यक्ष एवं सांसद प्रिंस राज ने अपने समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एक करोड़ रूपये देने की अनुशंसा की है। लोजपा सांसद प्रिंस राज ने बताया कि इस क्षेत्र के समस्तीपुर, रोसड़ा, कल्याणपुर, वारिसनगर और दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान एवं हायाघाट के लिए एक करोड़ रूपये दिये गए है।
उन्होंने बताया कि इस धनराशि से इन क्षेत्रों मे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतू सैनिटाइजर, मास्क तथा अन्य चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।