दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 मार्च,20 ) । दरभंगा जिले के किसानों के साथ अनदेखी कर रही है बिहार सरकार । मालूम हो की विगत फरवरी के अंतिम सप्ताह में हुई बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसल में दरभंगा जिला को काफी क्षति पहुंची है । हजारों किसानों का फसल बर्बाद हो गया है । खासकर गेहूं मसुरी दलहन फसल के साथ ही तिलहन फसल नष्ट हो गया । जिससे किसान की कमर टूट गई है । युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा के साथ ही बहेरी से सवर्ण समाज के नेता अभिषेक कुमार उर्फ भावेश कुमार उर्फ किसान का बेटा ने एक भेंट में हमारे संवाददाता को कहा कि किसानों को आशा है कि मुंह की निवाला छीन जाने के बाद सरकार उनको अनुदान की राशि देगी । लेकिन सरकार ने दरभंगा के साथ अनदेखी किया हैं । बगल के समस्तीपुर जिला को ओलावृष्टि घोषित किया गया । समस्तीपुर जिला के बॉर्डर पर है दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड स्थित है । समस्तीपुर जिला में ओलावृष्टि हुआ और दरभंगा में नहीं सरकार यहां के किसानों के साथ अनदेखी क्यों कर रही है । दरभंगा की जनता के साथ मैं सरकार से अपील करता हूं कि दरभंगा को भी ओलावृष्टि से लिप्त आपदा जिला घोषित किया जाए । ताकि ओलावृष्टि से हुऐ किसानों को मददरूप में आपदा अनुदान राशि मिले । समस्तीपुर कार्यालय से चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ँ