गोविंदपुर/नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 मार्च,20 ) । नवादा जिलान्तर्गत गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के कोरिऔना आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका सुशीला कुमारी कोड संख्या 64 पर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण बिहार सरकार के तहत समाज कल्याण विभाग पटना के आदेशानुसार लाभुक सीताराम वर्णवाल के घर जाकर उनकी पोती राशि कुमारी माता ज्योति कुमारी पिता राजीव कुमार उम्र 06 महीना के बच्ची को सेविका सुशीला कुमारी के द्वारा खीर खिलाकर मुंह जूठी का कार्यक्रम किया गया, एवं कटोरी और चम्मच को बच्ची को दिया गया, और खाना खाने के तरीका बताया गया, एवं टीकाकरण के बारे में भी बताया गया बच्चों को, और आहार के रूप में दाल का पानी पिलाने की बात सेविका के द्वारा बताई गई, एवं कोरोना वायरस से बचने के बहुत सारे उपाय बताया गया बच्चों को, खाना खाने से पहले डिटॉल साबुन से हाथ एवं मुंह धोने के बारे में बताया गया, और साफ सफाई रहने के लिए कहा गया, गरम पानी पीने का भी सलाह दिया गया, खांसी सर्दी एवं बुखार हो जाए तो नजदीकी हॉस्पिटल मे जाकर इलाज करवाने कि सलाह दी, और किसी तरह से आपको इलाज करवाने में समस्या हो तो अपनी सेबिका सुशीला कुमारी और सहायिका सुनीता कुमारी से तुरंत संपर्क करने कि बात कही। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आलोक वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।