अपराध के खबरें

इंडोनेशिया में डॉ कोरोना ग्रसित अंतिम समय मे अपने घरों के बाहर अपने बच्चों और प्रेग्नेंट बीवी को दूर से देखने आया


राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद

नई दिल्ली, भारत ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 मार्च,20 ) । डॉ. हेदियो ने मानवता के लिए आत्मबलिदान किया उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, शत शत नमन!
गौर से देखिए इस तस्वीर को। इसकी कहानी आपको रुला देगी। यकीन नही करेंगे। इंसान कितना असहाय हो गया है इस बीमारी के आगे। हमे आपने और अपनो की अगर थोडी सी भी चिंता है तो प्लीज घरो में रहो। ऐसी दिल लहला देने वाली स्थिति इंसानी जीवन में पहले कभी नही देखने को मिलती है। 
यह तस्वीर इंडोनेशिया के डा. हैदियो अली की आख़री तस्वीर है जो COVID-19 के मरीज़ों का का ईलाज करते हुए खुद कोरोना से संक्रमित हो गये थे. जब उनको लगा के अब वो नहीं बचेंगे तो घर गए और गेट के बाहर खड़े होकर अपने बच्चों और प्रैग्नेंट बीवी को आख़री बार निहारा गले भी नही लगा सके और फिर चले गए, यह तस्वीर उनकी पत्नी ने ली थी जब वो अपने बच्चों को जी भरकर देखने और उनसे विदा लेने आये थे, वो दूर ही खड़े रहे क्योंकी वो नही चाहते थे कि उनके बीवी बच्चों तक कोरोना पहंचे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live