अपराध के खबरें

अधर्मियों का सरदार है दलसिंहसराय इन्सपेक्टर धर्मपाल : सुनील


फर्जी मुकदमा में गिरफ्तारी दलसिंहसराय डीएसपी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है : उमेश कुमार

राजेश कुमार वर्मा

उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मार्च 2020 ) । जिले के उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर चौक पर छात्र-संगठन आइसा के बैनरतले गंगा पासवान के अध्यक्षता में दलसिंहसराय डीएसपी कुन्दन कुमार और पुलिस इन्सपेक्टर धर्मपाल का पुतला माले नेताओं को फर्जी मुकदमा में फसाकर महावीर पोद्दार की गिरफ्तारी के खिलाफ जलाया गया | पीर-स्थान से जूलूश निकाल कर छात्रों ने नारा लगाया कि - शराब के कारोबारियों का दुलारा दलसिंहसराय डीएसपी वापस जाओ, शराब के धंधेबाज- अपराधियों से मेल और भाकपा-माले नेताओं को जेल नही चलेगा जुल्मी जब-जब जुल्म करेगा सत्ता के हथियारों से, चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा इन्कलाब के नारों से । वहीं सातनपुर चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा-माल के जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा किे - जब जिला का पुलिस कप्तान एक मानसिकता विकलांग दलसिंहसराय डीएसपी कुन्दन कुमार के जाँच प्रतिवेदन पर आँख मुंद कर फर्जी मुकदमा को सत्य करार दे कर माले नेताओं की गिरफ्तारी के बाद मौन हो तो एेसे पुलिस अधिकारियों से जनता को न्याय की उम्मीद छोड़ देना चाहिए । उन्होंने कहा कि फर्जी मुकदमा की पुनः जाँच जनता की अदालत में कराने की मांग को लेकर 14 मार्च को समस्तीपुर एसपी के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा ।
छात्र नेता आइसा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि दलसिंहसराय पुलिस इन्सपेक्टर धर्मपाल ने किसी अपराधी की गिरफ्तारी में वारंट रहने के बावजूद भी तत्परता नहीं दिखाई है जबकि राजनीति से प्रेरित होकर बिना वारंट के ही माले के कार्यकर्ताओं व नेताओं की गिरफ्तारी कर रहे है उनका नाम तो अधर्मियों का सरदार होना चाहिए था सभा को मो० कमालउद्दीन, मो० चाँद बाबू , निजामउद्दीन, तनवीर, समीम, आसिफ, अखिलेश कुमार, मो० अनवारूल आदि ने संबोधित किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live