मुखिया नाजिर अंसारी ने 50 हजार रुपए सहयोग राशि देने की घोषणा की
सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । आपको बता दे की बसंतपुर प्रखण्ड के कन्हौली से बभनौली तीन मोहानी पीच सड़क जो चाय दुकान और बिशुनपुरा मुख्य गाँव मे जाने के लिए जो सड़क जा रही है वो सड़क आज अपनी बदहाली पर आंसु बहा रहा है। आपकों मालूम हो कि पिछले 15-20 सालो से काफी जर्जर हालात से गुजर रही है ईस रोड का जर्जर हालात को देखते हुए लोगों को पैदल चलने से भी डर लगता है।वहीं सोशल मीडिया नेटवर्क पर इससे संबंधित खबर वायरल होने के बाद विदेश मे रह रहे बसंतपुर प्रखण्ड शैखपुरा गाँव निवासी इंजीनियर सद्दाम हुसैन ने काफी दिनों से सोशल मीडिया नेटवर्क पर एक मुहिम छेड़ रखी है। जहां इन्होंने इस सड़क को सही तरीके से मरम्मत कार्य कराने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार और गोरेयाकोठी के विधायक एंव महाराजगंज के भाजपा सांसद माननीय जनार्दन सिंह सिग्रिवाल से वहीं बसंतपुर प्रखण्ड के प्रमुख एंव इस क्षेत्र के सभी गणमान्य जनप्रतिनिधियों से मांग अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द इस सड़क का सही तरीके से निर्माण कार्य शुरू किया जाए।लेकिन लाख तमाम कोशिशों के बाद भी जनप्रतिनिधियों से मांग करने के बावजुद भी इस सड़क को लेकर कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया गया है। वहीं इस परेशानियों को देखते हुए इंजीनियर सद्दाम ने एक बार नया तरीका अपनाते हुए इस सड़क को मरम्मत कराने के लिए सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से लोगो से चन्दा देने की अपील अनुरोध करने लगे है।और मेहनत के बदौलत सोशल मीडिया नेटवर्क पर बार बार इस जर्जर रोड को बनाने की मांग करने लगे है। जहां इन सारी बातो को देखते हुए स्थानीय सारेयां श्रीकांत पंचायत के मुखिया नाजीर अंसारी ने इस जर्जर सड़क को मरम्मत कराने के लिए पचास हजार रुपये राशी देने की घोषणा की।और आगे उन्होंने बताया कि इस पचास हजार रुपये के अलावा और भी जो स्थानिय लोग इस जर्जर सड़क को मरम्मत कराने के लिए चंदा देंगे सहयोग करेंगे । उन सारे पैसो से जितना संभव होगा इस जर्जर रोड मे सुधार किया जाएगा। आपकों मालूम हो कि साईकिल सवार भी इस रोड पर चलने से डरते हैं क्यों कि ये रोड महज 02 किलोमीटर है जहां छोटी सी दुरी मे इस जर्जर रोड में लगभग 50 बड़े बड़े गड्ढ़े है। वहीं किसी पीड़ित व्यक्ति की तबियत खराब हो और उसको इस रोड से ले जाने मे भी सबके दिलों मे एक डर सा बना रहता है की कही बीच रास्ते में ही कोई बड़ा हादसा न हो जाए। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।