अपराध के खबरें

कमलानदी जयनगर के घाट पर चेती छठ पूजा को लेकर लॉकडाउन का नही दिख रहा असर

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार 

मधुबनी जिला के जयनगर में कमलापुल पर  चेती छठ पर्व पर लेकर लोक डाउन का असर नही दिख रहा है।छठ पर्व पर लोग एक साथ मिलकर नदियों या तालाबों के पास एकत्र होते हैं, घर में भी लोग काफी संख्या में व्रती के यहां प्रसाद ग्रहण और पूजा में शामिल होने पहुंचते हैं। लेकिन प्रशासन के द्वारा इस बार लॉकडाउन की वजह से लोगों से घर में रहने की अपील की गई थी।। इसलिए इस बार लोग नदियों में, या तालाबों में अर्घ्य नहीं दे पाएंगे। छठ पूजा को इस बार धूमधाम से नहीं शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई है, ताकि लोग पूजा अपने घरों में रहकर करें। क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ये सही होगा।लेकिन इनका असर मधुबनी जिला के जयनगर में स्थित कमलानदी घाट पर देखने को नही मिला।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live