कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर सिर्फ बेटियों एवं महिलाओं द्वारा सदर अस्पताल छपरा के ब्लड बैंक में 12 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा जिसमें केवल बेटियां एवं महिलाएं ही रक्तदान करेंगी ।
फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के लाडली विंग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित लाडली उत्सव की समीक्षा बैठक आयोजित ।
सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 मार्च,20 ) । सारण जिले में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के लाडली विंग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित लाडली उत्सव की तैयारियां हेतु प्रधान कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में सिर्फ बेटियां और महिलाएं ही शिरकत करेंगी मंच संचालन से लेकर दर्शक भी मौजूद थे । उक्त बैठक में एफएफआई लाडली विंग के सदस्यों ने कहा कि कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर सिर्फ बेटियों एवं महिलाओं द्वारा सदर अस्पताल छपरा के ब्लड बैंक में 12 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा जिसमें केवल बेटियां एवं महिलाएं ही रक्तदान करेंगी साथ ही साथ 08 मार्च को आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लाडली उत्सव की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रचना पर्वत डीपीएस के प्राचार्या सरोज कुमारी, आरडी परेड होल्डर ट्विंकल कुमारी, क्षमा, मीना कुमारी, रिमी कुमारी, सोनी कुमारी, श्रेयम कुमारी इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट ।