मुंगेर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 मार्च,20 ) । नोन ओवन टेक्सटाइल्स मेन्यूफेक्चस ट्रेडर्स एसोसिएशन, बिहार के संस्थापक सह अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार चौरसिया के द्वारा बताया गया की हमलोग बिहार के कई जिले मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, मोतिहारी, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपर एवं अन्य जिले में प्रतिबंधित पॉलिथीन को लेकर जन-जागरुकता अभियान चला रहे हैं।जन-जागरुकता अभियान के माध्यम से जनहित में आम नागरिको को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है की पॉलिथीन का उपयोग ना करे।पॉलिथीन से मानव जीवन में बहुत सारी हानिया है।इससे बहुत सारी बिमारिया हो रही है।वातावरण भी दूषित हो रही हैं।बिहार सरकार ने भी पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगा दिया है।पॉलिथीन बिक्री, उपयोग करते पकड़े जाने पर दण्ड का भी प्रावधान है।अभियान के माध्यम से लोगो के बीच यह बताकर जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है।बिहार के लगभग जिला पदाधिकारी महोदय की भी ई मेल, डाक के माध्यम से इस आशय में आवेदन समर्पित किया गया पर आज तक कोई कार्यवाही नही होती दिख रही है।हाल ही में सदर मुंगेर के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमान खगेश चंद्र जी के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी, अंचल अधिकारी जमालपुर ने सयुक्त छापेमारी के क्रम भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन भी जप्त किया साथ ही जुर्माना भी किया गया।इस जनहित के कार्य के लिये मैं और मेरे सहयोगी के तरफ श्रीमान अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मुंगेर को धन्यवाद देता हूँ और आशा करता हूँ की आगे भी इसी प्रकार से प्रतिबंधित पॉलिथीन को भी जड़ से समाप्त करने में श्रीमान का योगदान रहेगा।हमलोग प्रथम चरण मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, मोतिहारी, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपर जन जागरुकता अभियान शुरु किया गया है।श्री चौरसिया ने पुलिस प्रशासन पर भी टिपण्णी कसते हुए बोले की पुलिस को भी प्रतिबंधित पॉलिथीन पकरने का आदेश बिहार सरकार से है पर पता नही शराब पकड़ते है पर पॉलिथीन क्यों नहीं ..। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा विवेक कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।