राजीव रंजन कुमार
सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 मार्च,20 ) । सारण जिले के मशरक में कोरोना वायरस को लेकर लागू लाॅकडाउन में प्रशासन ने कालाबाजारी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया। जहां मढौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में की गई छापेमारी दल में डीएसपी इन्द्रजीत बैठा, मशरक सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, एमओ अमरेन्द्र कुमार सिंह शामिल थे। वहीं इस छापेमारी के दौरान मशरक दुर्गा चौक से प्रिया ट्रेडर्स आलू प्याज के थोक व्यवसायी शम्भू प्रसाद के पुत्र विरेन्द्र प्रसाद, डुमरसन बाजार से संदेश साह का स्टाफ अरविन्द कुमार और त्रिलोकी साह को आलू प्याज की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया।जबकि वहीं मशरक स्टेशन रोड स्थित आलू के थोक विक्रेता मनोज प्रसाद और किराना दुकान श्याम कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की गई। वहीं इस छापेमारी के दौरान पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे भी ऐसा कालाबाजारी करने वाले व्यवसायी के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।