दलसिंहसराय/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 मार्च,20 )। दलसिंहसराय अनुमंडलान्तर्गत आर. बी. कॉलेज के सहायक प्रोफेसर सह राजद नेता डॉ राजकिशोर राम ने आज रविवार को समस्तीपुर के माननीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को उनके समस्तीपुर आवास में मिलकर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किए जाने पर उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना किए. मौके पर उन्होंने बिहार में उच्च शिक्षा की स्थिति, सामाजिक मुद्दे, एवं बिहार के वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा हुई । इसके अलावे डॉ राम ने विधायक से आग्रह किया कि शिक्षा से सम्बंधित कुछ मुद्दों को विधानसभा में प्रश्न कर जरुरी मुद्दों का समाधान की कोशिश करें ताकि बिहार के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।