आरोपी भारती हास्पिटल ने पहचान छुपाने के ख्याल से रात्री में शाईन बोर्ड समेत कुछ कीमती उपकरण भी हटाया
मानवता शर्मशार करने के खिलाफ आइसा- इनौस करेगी आंदोलन
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । भारती हॉस्पिटल,एस एफ- 0-1 , 29 फरवरी,20 का स्टीकर लगा नवजात बच्ची की शव को घसीट- घसीट कर तीन- चार किलोमीटर तक नोंच- नोंच कर खाने जैसे मानवता को शर्मशार करने वाले मामले में एक बार फिर पुलिस की सुस्ती सामने आई है । नगर एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष, एसडीपीओ, एसडीओ, डीएम, सीएस जैसे तमाम आला अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर आरोपी हॉस्पिटल पर कारबाई की मांग करने के बाबजूद सोमवार को पुलिस की सुस्ती का फायदा भारती हॉस्पिटल संचालक उठा लिया । जानकारी के अनुसार इसमें पुलिस की मिलीभगत भी सामने आ रही है । मामला फैलने के बाद कार्रवाई की डर से हॉस्पिटल संचालक चिकित्सक यशवंत भारती द्वारा रात के अंधेरे में आनन- फानन में साईन बोर्ड नोंच कर हटवा दिया गया है । हालांकि बोर्ड का बड़ा- सा फ्रेम अभी भी गेट के उपर लगा हुआ नजर आ रहा है । वहीं बगलगीर के अनुसार कार्रवाई की डर से कुछ कीमती सामान भी हटा लिया गया है । घटना की साक्ष्य मिटाने की भी कोशिश की गई है । इस बारे में जानकारी देते हुए भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शव पर सटा स्टीकर को आधार बनाकर उन्होंने नगर एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष, सीएस, डीएसपी एवं अनुमंडलाधिकारी से मिलकर घटना की जांच एवं दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है ताकि फिर कोई भविष्य में शव से खिलवाड़ कर मानवता को शर्मशार नहीं कर सकें । माले नेता सुरेन्द्र ने तमाम अवैध जांच, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड केंद्र एवं क्लीनिक बंद कराने की मांग भी की है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।