राजेश कुमार वर्मा
पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शाहपुर पटोरी समस्तीपुर के सभागार में आदर्श युवा मंडल के तत्वाधान में अंतर राष्ट्रीय बाँसुरी वाहन पंडित रोनू मजूमदार जी का संगीतमय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में पंडित रोनू मजूमदार जी के मुखारविंद व बाँसुरी से सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा ग़ुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा, ब्रज में होली खेले नंदन लाल आदि जैसे गीतों पर झुमते रहे श्रोता। वहीं मिथलेश झा ने अपने तबला बादन से अच्छी युगलवंदी भी किया,कल्पेश साचला ने बाँसुरी संगत किया । कार्यक्रम का संचालन रणजीत निर्गुणी ने किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उमा शंकर ठाकुर उर्फ उमा सर अबिनाश कुमार, धीरज कुमार, चंदन कुमार, इंद्रजीत कुमार, रवि रौशन, सुधीर कुमार, पूजा कुमारी, कृति चौहान, साक्षी इत्यादि बढ़ चढ़ कर हिसा लिया। मौके पर उपस्थित प्रो० आनंद नरायण दास प्रचार्य हरिश्चंद्र चौधरी,राम भवन चौधरी, प्रो० बसंत कुमार, इत्यादि लोग मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।