अपराध के खबरें

लॉक डाउन को धत्ता बताते हुए खड़िया गांव के नवयुवक खुलेआम खेल रहे है जुआ


 डॉo केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट

 आगरा/उत्तर प्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 ) । आगरा जिले के थाना खंदौली क्षेत्र के खड़िया के लोगों की माने तो जुआ में हारने के बाद अक्सर घरों में चोरियां होती हैं । कहीं किसी की भैंस चोरी होती है या मोटरसाइकिल चोरी होती है । लोगों में इतना डर है कि हॉस्पिटल तक जाने मे डरते हैं । कहीं घरों में चोरी ना हो जाए ।वहीं शिकायत करने पर पुलिस एक या दो लोगों को बंद करके मामूली धाराओं में छोड़ देती है फिर दूसरे दिन जगह बदल कर और बड़े फल लगा लेते हैं और जुआरी धमकियां भी देते हैं बहन बेटियों का चलना दुश्वार हो गया है । सूत्रों की माने तो जुआ खेलने वालों की लगती है भीड़ 100 से लेकर 1000 तक का होता है खेल। जुआरियों को नहीं है पुलिस का डर । वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार थाना खंदौली क्षेत्र के गांव खड़िया में पुलिस के मेल से और संगठन बनाकर ताश के पत्ते का खेल चल रहा है । वहीं जुआ खेलने वाले नवयुवक खूलेआम जनमानस को धमकियां देते रहते है की देखते हैं पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करती हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live