अपराध के खबरें

कोरोना वायरस को लेकर शहर में लॉक डाउन के बाद कई दुकानदारों ने किया कालाबाजारी लेकिन गंगा मेडिकल के मालिक ने मानवता दिखाते हुए सेनिटाइजर और मास्क उचित दाम पर ही बेचे

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 मार्च,20 ) । समस्तीपुर में जब से लॉक डाउन हुआ तब से किराना, फल, सब्जी और दवाई के दुकानदार भी कालाबाज़ारी कर मानवता और इंसानियत का गला घोंटा । इसी बीच समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत गंगा मेडिकल स्टोर के राजा भाई दरिया दिली और इंसनियत का परिचय दिया और लोगो को न्यूनतम दर पर ही मास्क और सेनिटाइजर का बिक्री किया और  भयानक_महामारी के दौर में ज़हां इंसान दुसरे की मजबूरी को ना समझ कर अभी भी पैसे के लिए पागल है वही कुछ लोग अभी भी इंसानियत से बढ़ कर कुछ नही समझते ऐसे लोग ही देश और समाज के लिए जरूरत के वक्त सच्ची देश भक्ति का परिचय देते है।
जैसा की मालुम है की अभी #corona_virus से बचाव के लिए लोग #मास्क_और_सेनिटाईजर के लिए लोग परेशान हैं, मगर कुछ लोगों के द्वारा इसे उच्ची कीमत पर बेचा जा रहा है, मगर सरायरंजन के गंगा_मेडिकल_हॉल " 
के संचालक Sudhakar Raja जी आज भी न्यूंतम दर पर  आमजनो को ये सारी  चीज़ उपलब्ध करा रहे हैं... राजा भैया ने अपने निजी फंड से गरीबों के बीच इस महामारी से बचने के लिए मास्क का वितरण भी किया और लोगों से ये अपील की कि वो अपने अपने घर मे ही रहें और सुरक्षित रहे । वाकई इस दौर में उनका ये योगदान #काबील_ए_तारीफ है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live