छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च,20 ) । छपरा- मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को उनके द्वारा किए गए उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सारण पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय द्वारा सम्मानित किया गया है। जहां उन्हें मौके पर उन्हें प्रस्तिपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस बड़ी उपलब्धि सम्मानित होने की खबर प्राप्त होते ही मशरक थाना के सभी पुलिसकर्मी वहीं इस क्षेत्र के सभी लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जहां सबों ने उन्हें सम्मानित होने पर अपनी शुभकामनाएं और बधाइयां दी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग ।