सभी अनुमंडल पदाधिकारी खाद्यान्य ढुलाई के लिए गाड़ियों को पास देंगे। मधुबनी जिले के सभी व्होलसेलर को आवश्यक गाडियो के लिए पास दिए जाएंगे। डॉक्टर, दवा दुकानदार एवं अन्य इमरजेंसी सेवा में लगी सभी गाड़ियों के लिए पास दिए जाएंगे। मधुबनी जिले के सभी 5 अनुमंडल पदाधिकारी को जिलाधिकारी कार्यालय से पास दिए गए है। अनुमंडल कार्यालयों में संपर्क करें।