ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा शुक्रवार के दिन रेफरल अस्पताल परिसर ताजपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल मालिक की अध्यक्षता में की गई। जानकारी देते हुए मालिक ने बताया कि पिछले 07 मार्च को प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी द्वारा ताजपुर रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमे निम्न कमियां पाई गई थी। अस्पताल में महिला चिकित्सक की कमी, उचित दवा जैसे विभिन्न जानवरों द्वारा काटे जाने पर पड़ने वाला वैक्सीन, कफ सिरफ, पैसेन्ट के अभिवावक के ठहरने की व्यवस्था की कमी,साफ-सफाई की कमी, ओ टी इंचार्ज एवं ड्रेसर की पद रिक्त इत्यादि सुविधा की कमी पाई गई थी। इत्यादि मांगो को लेकर आज दिनांक 13 मार्च को अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन की गई एवं मांग पत्र चिकित्सा पदाधिकारी को सौपी गयी। मौके पर केडी उपाध्याय, राम ललित सिंह, श्याम प्रसाद केशरी, मोइन राजा, मो इसराफिल, राजेश राज, अबू हैदर, दीपक कुमार सिन्हा, श्याम कुमार दास,मो सफि, उजैर राही, महफूज आलम, मो रकीब सहित सैंकड़ो लोग महजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्टिंग को राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।