सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मार्च,20 ) । सीवान जिलान्तर्गत सिसवन प्रखण्ड के घुरघाट पंचायत के मुखिया सुनील मिश्र ने घुरघाट स्थित अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमे जिसमे उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी भाईचारा को कायम रखने संदेश दिया।वही घुरघाट पंचायत के मुखिया सुनील मिश्रा ने होली मिलन समारोह में सभी लोगों को संबोधित करते हुए पूरे पंचायतवासियों को होली पर्व सद्भाव पूर्वक मनाने की अपील की। इससे पुर्व उपस्थि ग्रामीणों ने अपने जनप्रतिनिधि को मिठाई खिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर राजेश्वर यादव,मुंशी प्रसाद,बलराम सिंह,दिपक कुमार,भृगु सिंह प्रेमदास शर्मा,शम्भू महतो,सहित दर्जनों लोग मौजुद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अभय पांडेय/ राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित।