अपराध के खबरें

भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोरोना वायरस जागरूकता समारोह आयोजित किया गया


राजीव रंजन कुमार

सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मार्च,20 ) । सारण जिले के जन्नत विवाह भवन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा का कोरोना वायरस जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा कोरोना वायरस के प्रति सभी लोगों को जागरूक करने के आह्वान पर कोरोना वायरस समारोह का आयोजन किया गया।वहीं इस समारोह की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी छपरा के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कोरोना के प्रति जागरूकता ही बचाव है जहां हम अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों तरीकों और संस्कारों से कोरोना को मात दे सकते हैं।आगे उन्होंने सभी को होली पर्व की शुभकामनाओं के साथ लोगों को अबीर गुलाल और रंगों से परहेज करने की अपील भी की और होली पर्व को अपने पारंपरिक गीतों रीति-रिवाजों से मनाने का आह्वान किया। वहीं इस आयोजित समारोह में लोजपा के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, डॉक्टर राजीव कुमार सिंह, राहुल राज, प्रो० अरुण सिंह, जयराम सिंह, राजेश नाथ मुन्ना, राजेश फैशन, जिला उपाध्यक्ष, बृजमोहन सिंह, रंजीत सिंह, राजेश ओझा, जिला महामंत्री शांतनु सिंह, अनिल सिंह, रामाशंकर शांडिल्य जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, लक्ष्मी ठाकुर, सुपन राय जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनु सिंह, सुदामा तिवारी, प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय सिंह धर्मेंद्र साह, अवध किशोर मिश्रा, सुरेश विश्वकर्मा, नरेश सिंह गोपाल जी सिंह अजय अजनबी, हेम नारायण सिंह । भाजपा नेता हेम नारायण सिंह भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विजय रानी युवा भाजपा नेता एवं रिवील गंज, सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर ओझा, मनोज सिंह, अनिल सिंह, सत्यप्रकाश, अशोक श्रीवास्तव, अभय सिंह आईटी सेल के जिला संयोजक कुमार भार्गव एवं सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष गण एवं कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता सभी उपस्थित इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live