(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)सीतामढ़ी रीगा थाना क्षेत्र के रामपुर गंगौली के ग्रीन पार्क मैदान पर नरसिंह क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित चैलेंजर्स ट्रॉफी सीजन 3 के फाइनल मुकाबले में राजीव इलेवन की टीम ने कप पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. फाइनल मुकाबला महाकाल क्रिकेट क्लब पकड़ी और राजीव इलेवन रामपुर गंगौली के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाकाल क्रिकेट क्लब ने 19.3 में नौ विकेट पर 189 रनों की शानदार पारी खेली.वहीं दूसरी पारी में खेलने उतरी राजीव इलेवन ने 18.5 ओवर में ही अपने निर्धारित लक्ष्य को पार कर 3 विकेट से जीत हासिल कर अपने जीत के सिलसिला को बरकरार रखा. फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि रीगा विधायक माननीय अमित कुमार टुन्ना के द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को कप और पुरस्कार से सम्मानित किया गया.मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नेमत कमाल को दिया गया उन्होंने 50 गेंदों से 74 रनों की शानदार पारी खेली. मैन ऑफ द सीरीज का खिताब महाकाल टीम के सोनू खान को सिराहीं पंचायत के पूर्व मुखिया परमेश्वर सिंह के द्वारा दिया गया. सोनू ने पूरे टुर्नामेंट में 180 रनों के साथ 6 विकेट भी अर्जीत की. इस टुर्नामेंट के सभी सहयोगियों को सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा सम्मानित किया गया. नरसिंह क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित चैलेंजर्स टॉफी का पच्चीस दिनों तक चले इस मुकाबले का समापन बुधवार को हुआ।