सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । सीवान जिले के गोरियाकोठी सभागार मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता मे ग्रामीण विकास विभाग पटना, बिहार के पत्रांक संख्या 457953 के आदेश अनुसार बैठक का आयोजन किया गया। आपकों मालूम हो कि जल जीवन हरियाली को बढ़ावा देने के संबंध मे मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रतिमाह के प्रथम मंगल वार को मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर पंचायत सचिवालय तक कार्यक्रम का आयोजन कर जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जहां मनरेगा के प्रोग्राम ऑफिसर शिव प्रकाश ने बताया की 9 अगस्त 2020 पृथ्वी दिवस पर हर पंचायत मे 2200 पौधे लगाने का आदेश मिला है जीसकी सभी तैयारी चल रही है। वहीं गोरियाकोठी अंचलाधिकारी विकास कुमार ने बताया की 37,500 पौधो के लिए सरकारी जमीन चिन्हित कर ली गई है और जमीन की खोज की जा रही है। आपकों बता दें कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने जल जीवन हरियाली को लेकर प्रत्येक पंचायत मे अगले माह के प्रथम मंगल वार को प्रखण्ड कर्मचारियों,आशा कर्मियों को उपस्थित होकर ग्रामीणों को जल जीवन हरियाली और सौर ऊर्जा प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है। जहां साथ ही हर सरकारी भवनो पर सौर ऊर्जा उपकरण लगा कर बिजली बचाने का मुहिम और तालाबो के मेड पर फलदार पेड़ और पानी पर तैरने वाला सौर ऊर्जा उपकरण लगाने को लिए इस बैठक मे जानकारी दी गई है।इस अवसर पर अशोक कुमार,अमरेश कुमार शुक्ला,आशुतोष कुमार,हसमत अली,गोविन्द कुमार कुशवाहा,संतोष प्रसाद गुप्ता,शशिकांत गुप्ता,प्रमोद कुमार साहवाल,धनु महतो,सुनीता देवी,कलावती देवी,मंजु कुँवर,मैना देवी,संगीता देवी,गीता देवी,शिला देवी,जगतमति देवी,माला देवी,मंजू देवी,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित पी के साहवाल की रिपोर्ट राजीव रंजन कुमार प्रेषित ।