खगड़िया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 मार्च,20 )। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा आदेश पर लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन होते खगड़िया जिला में भी दिख रहा है । शहर के सड़कों पर सन्नाटा दिखा ।वही सभी दुकानें, प्रतिष्ठानें तथा शिक्षण संस्थानें भी जनता कर्फ्यू से अछूते नहीं दिखे। खगड़िया जिले के राजेन्द्र चौक, थाना चौक, स्टेशन रोड, कचहरी चौक, सदर अस्पताल या रेलवे स्टेशन परिसर! हर जगह सन्नाटा ही सन्नाटा दिखा! इक्के -दुक्के लोग कहीं -कहीं सड़क पर घूमते नजर आए!वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय से सटे कमलपुर गांव के ग्रामीणों ने भी प्रधानमंत्री के आव्हान पर आज खुद को कमलपुर मेन रोड को ही बंद कर दिया गया है। जिसे भी स्थानीय प्रशासन द्वारा एहतियातन अपने घर में रहने की सलाह दी गई! लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रशासन भी हर मोड़ पर पूरी तरह मुस्तैद दिखे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma