मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 मार्च,20 ) ।
बिहार प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत दामोदरपुर गांव की आशा कार्यकर्ता गौडी़ कुमारी ने मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए हेल्प लाइन नंबर 94 7700 3501 पर दिनांक 29.3.2020 की सुबह करीब 9:30 बजे महाराष्ट्र से आए दो संदिग्धों की जानकारी दी, तो उन्होनें ने बताया कि हमारी टीम आपके पास पहुंच रही है। परंतु टीम के न पहुंचने के बाद शाम 6:00 बजे तक करीब 3 बार संपर्क की हर बार उन्हें यह आश्वासन मिलती रही कि हमारी टीम आपके पास पहुंच रही है। परंतु फिर भी नही पहुँची।
इस तरह नजर अंदाज किए जाने से यह खतरनाक कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है। जब हेल्पलाईन नंबर पर संपर्क करने पर भी वायरस से बचाव हेतु बनाए गए दल भी नहीं पहुँच पाते हैं तो अब किसे बताया जाए। यही बिहार सरकार और जिला प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस कमजोरी को दूर कर जारी की जगह हेल्पलाइन नंबर पर कॉल आने पर आवश्यक कार्यवाई और समय रहते पिडी़त तक पहुँच कर इसे और लोगों तक फैलने से रोकने की कोशिश की जाए ताकि सही समय पर रोना की पहचान कर अपने गांव शहर सहित देश को इस खतरनाक वायरस से बचाया सके। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma