पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मार्च,20 ) । होली पर्व को लेकर पटोरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें पंचायत के प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने होली का पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। शांति समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचे, और किसी तरह की आशंका होने पर पुलिस को तुरंत सुचित करे पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस पूरी तरह चौकस है। पर्व को लेकर विशेष रूप से पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। इस बैठक का संचालन सदानन्द अधिवक्ता ने किया। मौके पर उपस्थित शिऊरा पंचायत के पूर्व सरपंच राजेश कुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया मोहम्मद मोसिम, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय राय, बसन्त लाल राय, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रवीण कुमार इत्यादि जैसे क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।