समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले में गरीबों के सहायतार्थ संचालित स्वंयसेवी संस्था दीन बंधू सूरूची सेवा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा आज नगर थाना के आगे सड़क मार्ग किनारे पर जनमानस के कठिनाइयों को देखते हुऐ सामुदायिक मूत्रालय का निर्माण अपने कोष से किया। मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के अध्यक्ष सात्विक सक्सेना ने कहा कि समस्तीपुर जिला मुख्यालय के प्रमुख स्थानों पर मूत्रालय नहीं होने से दूर दराज से आने वाले लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। लोग यत्र-तत्र पेशाब करने को मजबूर है। जिससे शहर में मल मूत्र सड़कों पर ही बहाव होता रहता है । जिला प्रशासन और नगर परिषद इस ओर कोई ठोस पहल नहीं कर रही है। इसी के मद्देनजर हमारी फाउंडेशन ने विचार किया है कि शहर के प्रमुख स्थानों पर मूत्रालय का निर्माण करवाएंगे। जिसकी शुरुआत बस स्टैंड के नजदीक नगर थाना के सामने से की गई है। मौके पर सात्विक,आनंद नारायण, रौशन कुमार, सलामत हुसैन के साथ-साथ अन्य सदस्य मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।