अपराध के खबरें

अनयंत्रित टेम्पो ने पेड़ में मारी जोरदार टक्करएक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से हुए घायल


राजीव रंजन कुमार
सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । सीवान जिले के गुठनी मुख्य मार्ग के लगंडपुरा के पास एक सवारी से लदी हुई टेम्पू तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर सामने एक पेड़ में टक्कर मार दी। जहां मौके पर इस टेंपो में सवार तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जहां स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों डाक्टरों की टीम ने सभी घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।वहीं घायलों के लिए मौके पर एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने से घायलों के परिजनों ने बेहद नारजगी जतायी जहां काफी देर के बाद सभी घायलों को निजी प्राइवेट एम्बुलेंस के द्वारा सीवान सदर अस्पताल भेजा गया। जहां खबर लिखे जाने तक घायलों में शामिल की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के चिताखाल गांव के साधना देवी, मोहित कुमार, मोहन कुमार, पारो कुमारी, दयाशंकर सहित अन्य के रूप की गई है। वहीं इस घटना के बारे में बताया जाता है कि गुठनी के चित्ताखाल से टेंपो में सवार होकर एक ही परिवार के कूल आठ लोग तरकुलहा भवानी के तरफ जा रहे थे जहां वो लोग मैरवा के लंगड़पुरा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक टेंपो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। जहां इस सड़क हादसे में इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live