कल्याणपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 मार्च,20 ) । ग्राम पंचायत राज रतवारा प्रखंड कल्याणपुर जिला समस्तीपुर की एक विशेष बैठक माननीय सरपंच महोदय की अध्यक्षता में जिला पंचायत राज पदाधिकारी समस्तीपुर के आदेशानुसार पत्रांक संख्या 750/प० दिनांक 25/03/2020 के आलोक में एक विशेष बैठक आहूत की गई । उक्त बैठक में नोवेल कोरोना वायरस नामक बिमारी एवं उससे जुड़ी सावधानी व बचाव से सम्बंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जैसे सामाजिक दूरी समय समय अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोना मुंह और नाक में मास्क पहनकर अतिआवश्यक कारणों से ही अपने घरों से बाहर निकलना सरकारी आदेशों का सतप्रतीशत पालन करना अथवा दूसरे प्रदेशों एवं विदेशों से 14 दिनों पूर्व तक अपने घरों पर आए हुए व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने एवं पंचायत स्तर पर कोरोनावायरस के प्रति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना सम्बंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया बैठक में पंचायत के अधिकांश जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों ने भाग लिया सरपंच महोदय के धन्यवाद ज्ञापन के उपरान्त सभा की कार्यवाही समाप्त की गई । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।
Published bye :Rajesh Kumar Verma