कटिहार, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 मार्च,20 ) । जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का लिया संकल्प कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का संकल्प अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लिया मलिकपुर चौक के समीप इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित कर शपथ लिया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सालमारी नगर इकाई के नगर सह मंत्री रोहित कुमार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर पवन कुमार कैसर आलम साबुद्दीन मोहम्मद शकील महबूब आलम सहमत आलम कुमार Loren कुमार रामजी कुमार अनिल कुमार दीपक कुमार निरंजन कुमार विजय कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सालमारी नगर इकाई के नगर सह मंत्री रोहित कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस जैसे महामारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करुणा के खिलाफ लड़ाई में देशवासियों का सहयोग मांगा और उन्हें 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में भाग लेने के लिए देशवासियों से अपील की। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जग्रनाथ दास की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।