हाजीपुर/वैशाली,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । वैशाली जिलान्तर्गत महनार प्रखंड के राज्य खाद्य निगम के श्रमिक बकाया पारिश्रमिक भुगतान की माँग को ले कर आज से हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं गोदाम में पाँच ट्रक खाद्यान्न आ कर पड़ा है । महनार गोदाम पर हैरत की बात है कि ट्रक में बोर्ड लगा है किंतु उस पर विस्तृत जानकारी नहीं लिखा गया हुआ है । जबकि एक पखवाड़ा पूर्व ही एसडीओ मनोज प्रियदर्शी ने सरकार के निर्देश पर बोर्ड लगे वाहन पर खाद्यान्न उठाव की योजना का हरी झंडी लगा कर उद्घाटन किया था। लेकिन नियम कायदे कानून को ताक पर रखकर कर्मचारी अधिकारी कार्य करने की ओर अग्रसर है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित उजैन्त कुमार की रिपोर्ट ।