अपराध के खबरें

जिला राजद ने "बेरोजगारी हटाओ यात्रा " की सफलता के लिए मोरवा में आज "युवा क्रांति रथ" निकाला

            

राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । 05 मार्च को पटोरी स्टेडियम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रस्तावित "बेरोजगारी हटाओ यात्रा " की सफलता के लिए मोरवा में आज "युवा क्रांति रथ" निकाला गया । राजद जिलाध्यक्ष राजेंद्र सहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विपीन सहनी तथा वरीय राजद नेता मोo अरमान सदरी ने "युवा क्रांति रथ " को हरी झंडी दिखा कर इसे क्षेत्र में प्रचार -प्रसार के लिए रवाना किया । वक्ताओं ने कहा कि कार्यक्रम की सारी औपचारिकताओं को पूर्ण कर लिया गया है l कार्यक्रम में 60 से 70 हजार लोगो के शामिल होने की आशा है l बिहार में बेरोजगारी व बढ़ती हुई अपराध का ग्राफ बेहद भयावह है l चहुँ ऒर भय, भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है और नीतीश सरकार पूर्णतः फेल है । नीतीश सरकार की उल्टी गिनती प्रारम्भ हो गयी है तथा आगामी विधानसभा चुनाव के उपरांत बिहार में राजद की सरकार बनेगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live