समस्तीपुर, बिहार ( देश प्राण 17 मार्च,20 ) । कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकारण ने सामाजिक संगठनों के साथ बैठक किया । जिला सत्र न्यायाधीश, समस्तीपुर के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, समस्तीपुर तथा जिला स्वयंसेवी संस्था संघ, समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना वायरस के बचाव हेतु माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में आयोजित संयुक्त बैठक में भागीदारी देते हुए जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार, चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ० मिथिलेश कुमार, प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के सचिव संजय कुमार बबलु, ऑसेफा के निदेशक देवकुमार, आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, कपि शिव शिक्षा संस्थान के सचिव हरिवंश कुमार, संजना संकल्प फाउण्डेशन की सचिव संजु शर्मा तथा योगमाया संस्थान के सचिव हरिशंकर झा इत्यादि ने उपस्थित लोगों को संवोधित किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।