अपराध के खबरें

भाजपा युवा जिला कोषाघ्यक्ष के द्वारा कोरोना महामारी को लेकर गाँव के लोगों को किया जागरूक


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखण्ड के किसनपुर बैकुन्ठ गाँव मै भाजपा युवा जिला कोषाघ्यक्ष अविनाश सिंह चन्देल के द्वारा अपने निषि कोष से अंतरराष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस की संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रतिदिन पूरे गाँव के गली,महोल्ला,सभी घर दरवाजा, मंदिर, सार्वजनिक स्थान को दवा से स्नेटाईज किया जा रहा साथ ही सभी गरीब व्यक्ती को साबून, स्नेटाईजर, मास्क, हैडवॉस, और कई जरूरत मंद समान वितरण किया गया साथ ही जगरूकता किया गया सरकार द्वारा 14 अप्रेल तक देश मे लागू लॉक डाउन का लोगो को जानकारी देते हुये सोशल डिस्टेंस बनाते हुए लोगो से मिलकर कोरोना वायरस से होने बाली क्षति की जानकारी देते हुए लोगो से सड़क पर बे- बजह न घूमकर अपने अपने घरों में रहने का अपील किये एवम बीमारी से बचाव के लिए स्वच्छता के साथ साथ अन्य सभी उपायो के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुये साथ ही अपना मोबाइल नम्बर लोगो को देते हुए, बीमारी,कालाबाजारी या भुखमरी, लॉक डाउन के अंदर किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर लोगो से तुरंत मोबाइल पर सूचित करने का अनुरोध किया। मौके पर कुन्दन कुमार,ननकी,विध्याभुषण,रिंकु,पडिंत,अन्य लोग भी उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live