सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 मार्च,20 ) । सीवान जिले के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के बजरहियां गांव में चल रहे इस केन्द्र का मुख्य उद्देश्य है की इस क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण देना और उनको रोजगार दिलाना। जो कि प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र इस में वो अपनी अहम भूमिका निभा रही है। जहां यहां युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण और रोजगार दिया जाता है आपकों बता दें कि यहां के प्रबंधक श्री दिग्विजय सिंह का दावा है कि अब तक 3000 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।और यहां तक कि प्रबंधक महोदय का कहना है कि यहां पर महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। जहां महिलाओं के प्रशिक्षण के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है और उनको डाटा एंट्री ऑपरेटर और कंप्यूटर नेटवर्किंग की पढ़ाई कराई जाती है। और साथ ही साथ उनके लिए पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लासेस चलाई जाती है।और उनके सभी सुविधानुसार नौकरी उपलब्ध कराई जाती है ताकि वह अपने पैरों पर खड़े हो सके और समाज में अपनी एक पहचान बना सकें। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पी.के.साहवाल/ राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित।