सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 मार्च,20 ) । सीवान जिले के भाजपा द्वारा बगौरा उच्च विद्यालय प्रांगण में दिनांक सात मार्च को होने वाली होली मिलन समारोह को रद्द कर दिया गया हैं। और इसकी जानकारी दरौंदा के निर्वाचित विधायक कर्ण जीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने न्यूज सबकी पसंद संवाददाता को दी। जहां उनहोंने इस आयोजन कार्यक्रम समारोह को रद्द होने पर जानकारी देते हुए बताया की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लिए गए फ़ैसले का हम सभी स्वागत करते हैं।जहां देश मे बढ़ रहे कैरोना वायरस से फैल रहे बीमारी को ध्यान में रखते हुए दरौंदा विधानसभा के बगौरा उच्च विद्यालय के प्रांगण में जो आगामी सात मार्च को आयोजित होने वाली होली मिलन समारोह कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अभय पांडेय/ राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।