समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड में खानपुर थाना अंतर्गत सीओ के द्वारा जनता दरबार का आयोजन स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को सरकार के निर्देश के आलोक में जमीन से संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर किया गया । उक्त मौके पर उपस्थित सीओ माे० मोहम्मद शाहिद, एएसआई रविंदर सिंह, अंचल लिपिक कुमार सोनू ने संयुक्त रूप से विभिन्न पंचायत से जमीनी विवाद से संबंधितआए हुए 07 फरियादियों की समस्या सुनते हुए उनके कागजात की जांच किया । इस दौरान 02 मामलों में एक पक्ष के अनुपस्थित रहने पर अगला समाधान का समय निर्धारित किया गया । जबकि तीन भूमि संबंधित मामलों में प्रतिवादी के द्वारा कागजात प्रस्तुत करने हेतु समय की मांग की गई एवं 01 मामलों का निष्पादन किया गया । अंचल अधिकारी ने बताया कि जिन मामलों में प्रतिवादी अनुपस्थित रहे हैं उसके लिए फिर से सूचना निर्गत की जाएगी। समस्तीपुर कार्यालय से पंकज कुमार कर्ण की रिपोर्ट को राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।