गौ पालक और दूध व्यवसायी पर बरसा कोरोना वायरस का कहर
खगड़िया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 मार्च,20 ) । देश मे सम्पूर्ण लॉक डाउन का असर अब शहर से लेकर गांव तक दिख रहा है। अब गौ पालक और दूध व्यवसायी पर बरसा रही है कोरोना वायरस का कहर । जी हाँ कुछ ऐसा ही कहर खगड़िया जिला के मानसी थाना के धमारा घाट स्टेसन के पास देखने को मिल रहा है । जहां गोपालक और दूध व्यवसाय अपने दूध को पानी की तरह बहाते नजर आ रहे हैं। कात्यानी मंदिर के पास सैकड़ों गौ पालक और दूध व्यवसाय यहां दूध से पेड़ा,घी,और दही भी बना कर बिहार के विभिन्न शहरों में भेजा करते थे लेकिन रेल की आवाजाही बंद होने तथा लोक डाउन के कारण वह अपना भट्ठी नहीं लगा पा रहे हैं।
। जिला प्रसासन लॉक डाउन के कारण भट्टी जलाने से मना कर दिया गया है ।जिसके कारण हम किसानों का बुरा हाल है और बेचने का साधन एक मात्र ट्रेन होने के कारण हजारो लीटर दुध का नुकसान हो रहा है ।
और गाय और भैंसों के लिए चारा का व्यवस्था करना। जब मैं खुद भूख के कगार पर हूं इस जानवरों को किस तरह से खाना दे सकूंगा। इस जानवरों से निकाले गए दूध से ही मेरे घर के भरण पोषण और जानवरों का भरण पोषण होता था। इस तरह प्रत्येक दिन हजारों लीटर दुध के नुकसान से घर चलाने के लिए भी एक रुपया भी नही बचा है । प्रशासन हम किसानों के लिए कोई उपाय नहीं किया तो हमलोग भूखे मर जायेंगे । गोपालक और दूध व्यवसाय दोहरी माल खेलते नजर आ रहे हैं। अगर कोरोनावायरस देखा जाए तो वास्तविक में गोपालक और दूध व्यवसाय पर ही दिखती नजर आ रही है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar Verma