अपराध के खबरें

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वस्थ बिटिया सशक्त बिटिया का लिया गया संकल्प


राजीव रंजन कुमार

सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई "एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स" द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ "स्वस्थ बिटिया - सशक्त बिटिया " अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न खेलो के बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के साथ शहर के ज़ायका रेस्टोरेंट में किया गया। जहां इस कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर उपस्थित शहर की चिकित्सिका डॉ किरण ओझा,किक बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त करने वाली प्रियंका कुमारी, तीरंदाजी में सारण को गौरवान्वित करने वाली अंजली और संस्था की अध्यक्षा शालिनी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया गया। वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तीरंदाज अंजली ने बताया कि माहवारी के दिनों में खेल पर एकाग्रता करना मुश्किल होता है जहां ऐसे कार्यक्रम से खिलाड़ियों को बहुत मदद मिलेगा। वहीं किक बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाली प्रियंका ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हमें स्वस्थ बिटिया सशक्त बिटिया का संकल्प लेना चाहिए । जहां इस मौके पर खेल के समय में ऐसे कार्यक्रम में दिए गए टिप्स काफी काम आएंगे उन्होंने संस्था को ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए कोटी कोटी धन्यवाद।इस मौके पर विभिन्न खेलों के संघ के कई पदाधिकारी मौजूद थे।
महीने के खास दिनों में खुद का ख्याल रखें, खेल के प्रदर्शन पर नही होगा असर- डॉक्टर किरण ओझा-:
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माहवारी स्वच्छता पर जानकारी देते हुए शहर की चिकित्सिका डॉक्टर किरण ओझा ने कहा कि खेल के दौरान आपके प्रदर्शन पर कोई असर नही पड़ेगा अगर आप महीने के उन खास दिनों में खुद का ख्याल रखे। जहां माहवारी के समय मे खुद को और मजबूती से खेल के लिए तैयार रखने की जरूरत है। विदित हो कि संस्था माहवारी स्वच्छता के लिए ही ऐंजल पैड बैंक के माध्यम से जरुरतमंदो को मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध कराती है। जहां महिलाओं के स्वास्थ और सशक्तता ही स्वस्थ बिटिया सशक्त बिटिया अभियान की कोशिश है। वहीं इस मौके पर खिलाड़ियो के बीच मुफ्त में सेनेटरी पैड के वितरण भी किया गया।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कबड्डी संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, कोच पंकज कश्यप, कोच सूरज कुमार,ज़ायका के नवीन कुमार ,रोटरी क्लब सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, राशिदा,शोभा कुमारी, मिली ,अर्चना किशोर, धीरज, पवन का सहयोग अतुलनीय रहा वहीं संचालन प्रीति श्रीवास्तव ने किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live