विवेक कुमार यादव
मुंगेर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 मार्च,20 ) । मुंगेर जिलान्तर्गत धरहरा योग चैतन्य बिट्टू प्रखंड के ओड़ाबगीचा पंचायत में वर्षों से वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति गठित नही हुई है । जिससे कि वार्ड संख्यां 08 में विभिन्न विकास योजनाओं के साथ ही मुख्यमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं के भी धरातल पर उतारे जाने व उनके क्रियान्वयन पर ग्रहण लग गया है.वर्तमान में इस से वार्ड में गली नाली योजना का कार्य पूर्ण रूपेण प्रभावित हो रहा है.और इसका खामियाजा स्थानीय वार्ड निवासी ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है । इसका कारण सम्बंधित वार्ड सदस्य व स्थानीय ग्रामीणों के बीच आपसी समन्वय की कमी व व्यक्तिगत पूर्वाग्रह है । पूर्व में वार्ड सदस्य द्वारा किये गए सचिव चयन व समिति गठन को स्थानीय ग्रामीणों ने नियमविरुद्ध बाताते हुए तत्कालीन बीडीओ सुजीत कुमार राउत को आवेदन के माध्यम से इस पर रोक लगाने को कहा था। उन्होंने कहा था कि बिना आमसभा के ही नियमों की अवहेलना कर सचिव का चुनाव कर लिया गया.जिस प्रखंड कार्यालय द्वारा पुनः चुनाव करवाने का निर्देश दिया गया था । पर वर्षो से अब तक ऐसा नही हो पाया.अब जब कि 31 मार्च तक प्रखंड के प्रत्येक वार्ड में सात निश्चय कार्यों को पूर्ण करने का आदेश वर्तमान बीडीओ द्वारा लगातार दी जा रही हो। ऐसे में सम्बंधित वार्ड में समिति गठन व सचिव चयन करना अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है । इसके लिए सम्बंधित पंचायत सचिव ने वार्ड सदस्य को 7 दिन में चुनाव करवाने का आदेश निर्गत किया है व चुनाव के बाद इसकी सूचना पंचायत कार्यालय में देने को कहा है । उन्होंने कहा है कि समिति का गठन नही होने से गली नाली योजना के राशि हस्तांतरण में बाधा उत्पन्न हो गयी है। पंचायत सचिव ने कहा है कि वार्ड संख्या 08 के सदस्य द्वारा ससमय समिति गठन नही किये जाने पर पंचायती राज विभाग के नियमानुसार पंचायत के उपमुखिया द्वारा यह चुनाव करवाया जाएगा.ताकि सम्बंधित वार्ड वासियों को विकास कार्यों का लाभ मिल सके । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा विवेक कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।