अपराध के खबरें

भाजपा सदर मंडल की प्रथम कार्यसमिति की बैठक में गरजे भाजपा नेता


राजीव रंजन कुमार
सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 मार्च,20 ) । सारण जिले के दिघवारा में भाजपा सदर मंडल की प्रथम कार्यसमिति की बैठक रामपुर आमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्रवण साह के आवास आमी में आयोजित की गई। जहां मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने नवनियुक्त मंडल कार्यसमिति के सभी नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी जहां उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन देश को समर्पित कर दिया है और इससे हमें सबको सीख लेने की जरूरत है। जहां प्रधानमंत्री मोदीजी के मेहनत का परिणाम है कि आज देश के 30 करोड़ गरीब परिवारों को आवास, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली, गैस चूल्हा, मुद्रा लोन, आयुष्मान योजना, नियमित काम दामों पर राशन की व्यवस्था और किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपए जैसे बहुत से कल्याणकारी योजनाएं आज चल रही है। जहां इसके अलावा उनके द्वारा कुछ ऐतिहासिक कदम उठाए गए।जिसमें तीन तलाक,अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए समिति की घोषणा, धारा 370 और 35ए को समाप्त करना। वहीं उन्होंने 2020 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा और उन्होंने जल्द से जल्द सभी बूथों को मजबूत करने की सलाह दी। आगे उन्होंने कोरोना वायरस से लोगों को बचने की सलाह दी वहीं मौके पर पहुंचे श्री सिंह ने कहा की कोराना एक महामारी है जिससे बचने की जरूरत है और उन्होंने इस सें बचने के लिए लोगों को सरकार द्वारा जारी जारी सुझाव पर अमल करने की सलाह दी।इस अवसर पर पर जय शंकर बैठा,पूर्व सदर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, जिला मिडिया प्रभारी श्री निवास जी,पूर्व जिला प्रवक्ता राजेश जी, उमाशंकर सिंह, ब्रज किशोर सिंह, सचितानंद सिंह, मुस्कान सिंह, मुनि लाल सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह, बबलू सिंह, प्रमोद सिंह, अभिनाश गुप्ता, कन्हैया कुमार, सुर्दशन ठाकुर, कुणाल सिंह, सुनिल कुमार, विपिन सिंह, गुड्डु सिंह, संगीत देवी, सोना देवी, बिन्दु देवी इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live