अपराध के खबरें

हिसुआ में करोना वायरस से पीड़ित दो संदिग्ध मिला, सदर अनुमंडल अधिकारी की पहल पर स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय

आलोक वर्मा

हिसुआ,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 मार्च,20 ) । हिसुआ प्रखंड के सोनसा पंचायत डुमरी गाॅव  के यादव टोली एवं धनवाॅ पंचायत के धनवाॅ गाॅव के धनवाॅ में करोना वायरस पीड़ित दो संदिग्ध मरीज की पहचान हुई । कोरना पीड़ित संदिग्ध मरीज की सूचना गुरूवार की सुबह पुलिस स्टेशन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हिसुआ को दिया गया । समाजसेवी मोहित कुमार ने बताया कि सुबह सूचना के बाद भी स्वास्थ्य एवं पुलिस प्रशासन की नींद नहीं खुली । उन्होंने बताया कि जब अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत की गयी तब कहीं स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली । स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी ने दोनों संदिग्ध मरीज को पावापुरी मेडिकल काॅलेज भेजा गया था । इस संदर्भ में केन्द्र के प्रभारी डाॅ0 राजेश्वर शर्मा ने बताया कि  मुम्बई से अपने घर वापस लौटे आदित्य कुमार में कोराना की पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन वह एक तरह के इंसफेक्शन से पीड़ित है , उसका इलाज पावापूरी मेडिकल काॅलेज में चल रहा है जबकि उन्हों ने कहा कि धनवाॅ निवासी शंकर चौधरी का मडिकल रिपोर्ट नहीं मिल सका है । आशंका जताते हुए कहा कि दिल्ली से आने वालों कोरान वायरस की संभावना न के बराबर होती है । मोहित ने बताया कि डुमरी निवासी राजकुमार का पुत्र आदित्य कुमार दिल्ली से एवं धनवाॅ निवासी सरयू चौधरी का पुत्र शंकर चौधरी मुम्बई से गुरूवार की शाम अपना घर लौटा था । उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आईशोलूशन वार्ड तो है लेकिन प्रतिदिन वार्ड में साफ -सफाई और न कोरोना नियंत्रण स्प्रे का छिड़काब होता है और न अस्पताल परिसर के गंदे स्थानों में डीडीटी का छिड़काब ही होता है । जबकि स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने आईशोलुशन वार्ड में प्रतिदिन कोरोना नियंत्रण छिड़काब कराने तथा कीचड़यूक्त गंदे स्थानों पर डीडीटी पाउडर का छिड़काव करें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आलोक वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live