गोपालगंज,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 मार्च,20 ) । जिले के मीरगंज थाने क्षेत्र के हथुआ मोड़ स्थित एक ऐसा संस्थान जो हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहा है। यूनिक साईस एकेडमी में इस वर्ष 2020 में अच्छे अंक के साथ सभी विद्याथियों ने अपना सफलता प्राप्त किया है । इस बार युनिक साइंस एकेडमी टॉपर रहे यश कुमार गुप्ता जो 371 अंक लेकर अपने कोचिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यूनिक साईस एकेडमी के डायरेक्टर संजीत कुमार फिजिक्स ने बताया की उनके कोचिंग संस्थान में सारे के सारे बच्चे साईस विषय से थे । जो कि पिछले वर्ष से भी इस वर्ष बेहतर अंक लाकर कोचिंग संस्थान और अपने गांव का नाम रौशन किए है । रिजल्ट जारी होते ही साटे बच्चे खुशी से झूम उठे । और वही यूनिक साइंस एकेडमी के डायटेक्टर संजीत कुमार (फिजिक्स) के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । संजीत कुमार ने फैसला लिया कि कोचिंग संस्थान के टॉप 10 बच्चों को पुरस्कृत किया। इस सभा मे कोचिंग संस्थान के सभी शिक्षक मौजूद थे। यश कुमार गुप्ता (371 अंक),चांदनी कुमारी (363 अंक), प्रज्ञा कुमारी (352 अंक), तबसुम नाज़ज़ (340 अंक), आफिया कुमारी (337 अंक), मुस्कान राय (332 अंक)। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वाराअनिश कुशवाहा/राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published bye :Rajesh Kumar Verma