अपराध के खबरें

अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे नरहट प्रखंड के बभनौर पंचायत कचहरी सचिव राजीव नयन


 पंचायत सचिव ने सरपंच कमला देवी एवं उनके पति पर लगाया पद का दुरुपयोग करने एवं दबंगता दिखाने का आरोप

सुनील कुमार /आलोक वर्मा

नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 मार्च,20 ) । नवादा समाहरणालय स्थित रैन बसेरा में एक पंचायत कचहरी सचिव ने सरपंच की मनमानी औऱ उनके पति की दबंगता से तंग आकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए है । मामला नरहट प्रखंड के बभनौर पंचायत की है जहां के पंचायत कचहरी सचिव राजीव नयन ने सरपंच कमला देवी एवं उनके पति आनन्दी सिंह पर दबंगता दिखाकर अपशब्द कहने एवं पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है । उन्होंने जिलाधिकारी क़ो लिखित रूप से सूचना देते हुए कहा है कि सरपंच कमला देवी द्वारा पद का दुरुपयोग किया जा रहा है । उन्होंने कहा मैं विगत 24 वर्षों से उक्त पंचायत में कचहरी सचिव के पद पर कार्य कर रहा हूँ । लेकिन मुझे विगत 27 माह से दबंगता दिखाते हुए मानदेय नहीं दिया जा रहा है । मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा हूँ । उन्होंने कहा उनकी पत्नी ब्रेन ट्यूमर की मरीज है औऱ वह हॉस्पिटल में भर्ती है । उन्हें उनके ईलाज के लिए तत्काल 2 लाख रुपए की आवश्यकता है । बावजूद उनका मानदेय भुगतान नहीं किया गया । उन्होंने कहा मानदेय के अभाव में घर की माली हालत खराब हो गया है । बच्चों के भरण -पोषण औऱ शिक्षा स्वास्थ के लिए लाले पड़े हैं । उन्होंने अविलंब मानदेय भुगतान की मांग किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित सुनील कुमार /आलोक वर्मा की रिपोर्ट हिसुआ नवादा से ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live