अपराध के खबरें

कृषि टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया

 

राजेश कुमार वर्मा/दीपक कुमार शर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिला समाहरणालय परिसर में कृषि टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान परियोजना, निदेशक जिला परियोजना, प्रबंधक जीविका, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कृषि विज्ञान केंद्र, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी के साथ ही सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित सभी कृषि समन्वयक ने भाग लिया। वहीं
इस बैठक में जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए। जिसमें जैविक अंगी करण एवं प्रमाणीकरण हेतु बनाए गए समूहों का निबंधन करने हेतु निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया। वहीं
जैविक कॉरीडोर योजना में गठित 56 समूहों के कुल 3407 किसानों की राशि आरटीजीएस के माध्यम से दिनांक 14.03.2020 तक भेजने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। इसके साथ ही समूहों का क्रियान्वयन की जितनी भी प्रक्रिया तथा प्रशिक्षण राशि का हस्तांतरण एवं अन्य कार्य की पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित कृषि समन्वयक को दिया गया। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी भी समूह का जैविक खेती का कार्यक्रम असफल होगा तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित कृषि समन्वयक की होगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live