अपराध के खबरें

गोरेयाकोठी प्रखंडो में बीन मौसम बारिश से रोड बना तालाब


पी.के.साहवाल की रिपोर्ट 

सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । सीवान जिलान्तर्गत गोरियाकोठी विधानसभा के गली मोहल्लो की बात छोड़ भी दे तो मुख्य सडक पर थोड़ी बारिश से तालाब बन जाना आम बात है।जहां आज इसी कड़ी मे मांझी-बरौली मुख्य सड़क लधी बाजार जहां इस सड़क का निर्माण नवम्बर वर्ष 2018 मे किया गया था।पर लोगों के विरोध के वाहजुद ठेकेदार और मुंशी ने अपने मन मुताबिक इस रोड की ढलाई करके चलते जिसके कारण कई खामिया रोड बनने के बाद सामने आने लगी उजागर होने लगी। आपकों मालूम हो कि रोड के दोनो साईड खड़ा डेढ़ फीट ऊँचा खड़ा ढलाई करके छोड़ दिया गया है जिसका नतीजा रोज कोई ना कोई दुर्घटनाएँ होने लगी यहा।जिससे स्थानिए लोग विरोध मे उतर आए तो वहीं कुछ लोगों के सहयोग से ईट मिट्टी भर कर समतल कुछ हद तक किया गया। जहां बाद मे जिला प्रशासन ने पीच डालवाकर इसे स्थाई रूप दिया।वहीं ठेकेदार की दूसरी खामी जिसे स्थानीय लोगों ने रोड ढलाई के समय मुंशी का ध्यान आकृष्ट दिलाया था की रोड के दोनों छोड़ ऊँचा हो रहे है और बीच मे गड्डा हो रहा है। जहां इस पर मुंशी ने इसे नज़रंदाज़ नकारते हुए अपने मन मुताबिक काम कर चले गये।नतिजन अब जब भी बारिश होती है महीनो रोड पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। जिससे यहाँ के व्यवसाय और यात्रियों आमजनता को काफी परेशानियों और कठिनाईओ का सामना करना पड़ता है। जहां आए दिन लोग अपने वाहन से असंतुलित होकर दुर्घटनाओ का शिकार हो जाते हैं। 
जनप्रतिनिधियों का कहना है कि टेन्डर द्वारा सड़क का चौडीकरण कार्य हो गया है-:
सड़क चौडीकरण निर्माण की प्रक्रिया कई बार शुरूआत हुई पर एक दो दिन बाद बन्द हो गई। वहीं जानकारी के मुताबिक जनवरी के अंतिम सप्ताह से काम तेज गति से होना था लेकिन मार्च का महीना अब चल रहा है जहां अब भी इस सड़क चौडीकरण का काम फाईलो की धुल खा रहा है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पी.के.साहवाल/राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live