बहेड़ी/दरभंगा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 ) । दरभंगा जिलान्तर्गत बहेड़ी प्रखंड के भछि पंचायत के मुखिया मणिकांत यादव की अध्यक्षता में पंचायत भवन भछि उज्जैना के प्रांगण में आपातकालीन बैठक की गई। उक्त बैठक की मुख्य बिंदु राज्य सरकार के प्रधान सचिव के द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में की गई।जिसमें पंचायत के सभी सदस्यों गण एवं अनेकों कर्मचारियों, विकास मित्र, पंचायत सचिव, किसान सलाहकार, रोजगार सेवक, पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक युवा कार्यकर्ता विकास कुमार यादव, ( जिला उपाध्यक्ष युवा जदयू दरभंगा ), प्रकाश कुमार ( जिला सचिव युवा राजद ) ,
आदि अतिथि लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संजीव कुमार महतो की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma