सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मार्च,20 ) । सीवान जिले के सिसवन अंचलाधिकारी इंद्रवंश राय ने सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ मंदिर के शिवालय में पहुंच कर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान भगवान शिव की श्रद्धा,भक्ति के साथ दुधाभिषेक तथा पूजा अर्चना किया। जहां भगवान भोलेनाथ के आगे माथा टेककर उनका आशीर्वाद लिया।तथा अपने साथ साथ सिसवन व सिवान के सभी लोगो सुखमय जीवन की कामना की। जहां इससे पुर्व मंदिर मे आचार्य सुजीत तिवारी ने विधिवत पूजा अर्चना करवाया जहां मौके पर मंदिर के प्रधान पुजारी तरकेश्वर उपाध्याय,अभिषेक सिंह,नवीन उपाध्या,शेष नाथ उपाध्या,सहित दर्जनों लोग मौजुद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अभय पाण्डेय के साथ राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।