हाजीपुर/ वैशाली ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 मार्च,20 ) । कोरोना के भय के वावजूद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चैती छठ । हाजीपुर के साची पट्टी स्थित श्रद्धालुओं ने घरों पर ही घाट बनाकर इस महापर्व को अर्क दिया । कई घरों में तो झरना बनाकर विशेष रूप दिया गया । छठ के गाना के साथ साथ सायंकाल का अर्क संपन्न किया गया । वहीं लोग कोरोना वायरस के भय से नदी घाट पर जाने के रिस्क से बचते नजर आऐ । वहीं सेनिटाईजर का विशेष व्यवस्था किया हुआ था । साथ ही साथ लोग मास्क लगा कर पूजन में शरीक हुए । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा एम०एस०जयपुरियार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma