अपराध के खबरें

लॉक डाउन से प्रभावित गरीब मजदूरों के बीच खाद्यान्न का किया गया वितरण


दीपक कुमार शर्मा

मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 31 मार्च,20 ) । देश भर में लॉक डाउन में परेशानी झेल रहे गरीब एवं मजदूर परिवारवालों के बीच खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है। इनलोगों की समस्याओं को देखते हुए समाज के बुद्धिजीवियों ने मध्यस्थता करते हुऐ मध्य विद्यालय अमृतपुर के प्रांगण में मंगलवार को समाजसेवी पूर्व कांग्रेस नेता स्व. जगदीश नारायण सिन्हा की पत्नी सुशीला सिन्हा की ओर से निकसपुर पंचायत के 500 से अधिक गरीब मजदूर परिवार के बीच खाद्यान्न सामाग्री चावल, आंटा, दाल एवं डिटौल साबुन का वितरण किया गया। इस अवसर पर कहा कि आगे और भी गरीबों के बीच वितरण किया जाएगा। गरीब मजदूर परिवार को लॉक डाउन में खाने पीने की समस्या नहीं आने देने की बात कहा गया।मौके पर बीडीओ शिवशंकर राय, भुनेश्वर राम, मुकेश नारायण सिन्हा, ई. राकेश नारायण सिन्हा, विपुल सिन्हा, संजीव कुमार ठाकुर, गिरेन्द्र ठाकुर,ऋमनोज  शर्मा, दीप नारायण ठाकुर, आजाद ठाकुर,राजीव कुमार, संतोष कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर मोरवा प्रखंड के निकसपुर पंचायत के वार्ड 0 6और 09 में मुखिया पूजा देवी ने ग्रामीणों के बीच साबुन का वितरण किया।इस अवसर पर उन्होंने लोगों से हाथ धोकर खाना खाने,मुंह पर रुमाल एवं गमछा रखने, लोगों से दूरियां बना कर बैठने,घर से नहीं निकलने का आग्रह किया।मुखिया ने लोगों से कहा कि बाहर से टोला, गांव में आए लोगों की जानकारी देने काओ कहा।बाहर से आए लोगों को मेडिकल जांच कराई जाएगी।मौके पर बब्लू ठाकुर, वर्मा सिंह, हरि नारायण ठाकुर,रायजतन दास,संतोष कुमार, दीप नारायण ठाकुर आदि भी मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live