• जिले की सभी पीएचसी पर आशाओं की बैठक का आयोजन
• घर-घर जा कर लोगों को जागरूक करने के दिये गए निर्देश
सहरसा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 मार्च,20 ) । कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिले के सभी पीएचसी पर आशाओं की बैठक का आयोजन किया गया। जहां घर-घर जा कर कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिये गए। उन्हें बताया गया कि कोरोनावायरस के क्या क्या लक्षण है और वह घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें।
जिला स्वास्थ्य समिति के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी विनय रंजन ने बताया जिले सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य पदाधिकारी द्वारा आशाओं की बैठक कर जानकारी दिया गया, उन्हें बताया गया ऐसे मरीज जिन्हें जुखाम जैसी शिकायतें हो, वहीं सांस लेने में परेशानी हो तथा विदेशी लोगों के संपर्क में रहने वाले लोग आदि उनकी ट्रैकिंग करके तुरंत सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें। ताकि स्वास्थ्य विभाग तुरंत मामले का संज्ञान लें। साथ ही गांवों में कोरोनावायरस के बारे में लोगों को समझाएं। वही सभी आशाओं को कोरोना वायरस के प्रति सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि 14 दिवस के अंदर विदेश यात्रा से लौट कर आने वाले लोगों की सूचना भी मिलने पर उसकी सघन जांच की जाए और ऐसे लोगों को 14 दिन तक एकांत में रहने की सलाह दी दें।
जिला स्वास्थ्य समिति के जिला समुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर ने बताया अगर गांव के किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे घर जाकर आशा उस संदर्भ व्यक्ति का सूचना पीएचसी को देती है और पीएचसी उस व्यक्ति को कोरोना भारत से बचाव हेतु और जांच की जितनी भी प्रक्रिया होती है उसके लिए उसे जानकारी दी जाती है। साथ ही उसे आइसोलेशन वार्ड भर्ती करने के बाद उसे उसकी जांच के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया जाता है।
ऐसे बरतें सावधानी -
खासने, छींकने, खाना पकाने से पहले पकाने के दौरान एवं बाद में खाना खाने से पहले एवं शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें।
विभिन्न कच्ची पदार्थों से खाना पकाने के दौरान अच्छी तरह से हाथ धोए।
अगर आप मांस का सेवन करते हैं तब मीत को प्रोटेक्ट पकाते समय एवं उन्हें खाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
छींकते एवं खांसते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करेंतथा इस्तेमाल के बाद टिशू पेपर को डस्टबिन में डालें।
इन बातों का रखें ख्याल -
जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरे के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं, खुले में ना थूकें।
यदि आप को बुखार,सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखावे एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में जरूर बताएं।
यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांसी आशिक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए।
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकेंड तक साबुन एवं पानी से धोएं।
ऐसे जानवरों के मांस का सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुई हो।
हाथ धोए बिना अपनी आंखें, नाक और मुंह को ना चूहे और किसी व्यक्ति को भी ना छुएं।
यह पास सावधानियां रखें कि कोरोनावायरस से आपको सुरक्षित।
हाथ साफ रखें
चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें।
नियमित रूप से बुखार की जांच करें।
भीड़ में जाने से बचें।
गंदे हाथों से चेहरा ना छुए। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।